कैंसर मरीजों के लिए कीमोथैरेपी का प्रबंध करने के निर्देश

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 11:45 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी) : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र ने स्वास्थ्य मंत्री और मैडीकल शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी को हिदायत की कि बठिंडा सिविल अस्पताल में कैंसर के मरीजों को कीमोथैरेपी मुहैया करवाने की संभावनाओं का पता लगाएं जबकि जिले के कैंसर अस्पताल को कोविड मरीजों के लिए एल-3 सुविधा के तौर पर इस्तेमाल करना जारी रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर के जिन मरीजों को नियमित तौर पर दर्द प्रबंधन की जरूरत होती है उनके लिए कुछ वैकल्पिक प्रबंध किए जाने चाहिएं। कोविड समीक्षा बैठक में इससे पहले मुख्य सचिव विनी महाजन ने कहा कि कैंसर अस्पताल के 25 बैड कोविड-19 मरीजों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं क्योंकि बठिंडा एम्स एल-3 के इलाज के लिए उपलब्ध नहीं है। दक्षिणी पंजाब में ऐसी कोई और सुविधा उपलब्ध न होने के कारण गंभीर मरीजों को इलाज के लिए लुधियाना या पटियाला में जाना पड़ता है।  

Content Writer

Tania pathak