DGP के निर्देश पर अमृतसर बॉर्डर रेंज में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 07:24 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): पठानकोट क्षेत्र में छह आतंकवादियों के संदिग्ध हालातों में देखे जाने व पिस्तौल के दम पर एक इनोवा छीन लेने के उपरांत डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने पूरे पंजाब में अलर्ट कर दिया है। वहीं अमृतसर बॉर्डर रेंज पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल एस.पी.एस. परमार ने सीमा रेंज में पड़ते 5 जिलों की पुलिस को नाकाबंदी करने के निर्देश जारी किए हैं। 

जिसमें अकेले तरनतारन पुलिस ने 32 संवेदनशील स्थानों पर नाके लगाए हैं। वहीं दूसरी ओर पठानकोट के क्षेत्रों में जहां दो प्रदेशों की सीमाएं एक साथ लगती हैं मगर जम्मू कश्मीर के जाने वाले मुख्य मार्गो व अन्य छोटे-छोटे रास्तों अथवा पगडंडी मार्गों पर भी बड़ी संख्या में नाके लगाए हुए हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के तनुहट्टी ,डमटाल, पंडों के साथ-साथ हिमाचल में जाने वाले अन्य छोटे रास्तों जिनमें शाहपुर कंडी मार्ग अथवा अन्य पगडंडी के रास्ते भी शामिल हैं। दूसरी ओर जालंधर से पठानकोट जाने वाली सड़क को पूरी तरह से सील किया गया है। 


बताया जा रहा है कि पठानकोट से अमृतसर जाने वाले मुख्य मार्गों पर भी कड़ी निगरानी करते हुए तरनतारन से अमृतसर ग्रामीण रास्तों से होते हुए मजीठा बटाला धारीवाल गुरदासपुर दीनानगर सरना के मुख्य मार्गों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसी प्रकार कत्तूनगल टोल प्लाजा, सरना दीनानगर रास्ते के टोल प्लाजा के निकट बिना वर्दी के जवान तैनात किए गए हैं।

जानकारी देते हुए आईजी एसपीएस परमार ने बताया कि बॉर्डर रेंज के अंतर्गत आते जिलों के एसएसपी जिनमें मजीठा पुलिस जिला के एसएसपी परमपाल सिंह बटाला के एसएसपी उपेंद्रजीत सिंह गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्ण दीप सिंह, व पठानकोट के एसएसपी विवेक शील सोनी व तरनतारन के एसएसपी डी एस मान के साथ हुई मीटिंग में निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों के एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी अधिक से अधिक समय फील्ड में रहे और मुख्य मार्गों के साथ-साथ चोर रास्तों की विशेष निगरानी रखें।

उन्होंने बताया कि सीमा रेंज पुलिस सीमा पर तैनात बीएसएफ के साथ पूरी तरह संपर्क बनाए हुए हैं जबकि बीएसएफ के नाकों के बाद पुलिस के नाके विशेष तौर पर लगाए गए हैं।

Vaneet