कोरोना वायरसः लुधियाना के अन्य 2 जजों सहित 20 को घर में क्वारंटाइन होने के निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 05:50 PM (IST)

लुधियाना(मेहरा): कोरोना वायरस का असर अब जिला कोर्ट काम्प्लेक्स पर भी पड़ने लगा है। हाल ही में लुधियाना की अंकिता लुम्बा व उनके जज पति सहित अदालती कर्मचारीयों को 14 दिन तक अपने घर में क्वारंटाइन किए जाने के आदेश के आज तीसरे दिन ही 2 अन्य न्यायाधीशों गुरप्रीत सिंह व दलजीत कौर को भी उनकी अदालतों के 18 कर्मचारीयों को अदालत में पेश किए गए 2 आरोपियों सूरिंदर कुमार उर्फ़ मेहंदी व विक्रम  उर्फ़ विक्की की कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला एवं सैशन जज गुरबीर सिंह ने 14 दिन तक अपने घर में क्वारंटाइन किए जाने के आदेश जारी किये है। चार न्यायाधीशों व क़रीब 36 अदालती कर्मचारीयो को एहतियातन घर में क्वारंटाइन किए जाने के बाद वकीलों में भी करोना के प्रसार का ख़तरा मंडराने लगा है।

जिला बार संघ उपप्रधान रजिंदर सिंह बब्बर ने कहा की उत्तरी भारत की सबसे बड़ी होने का गौरव प्राप्त करने जिला कोर्ट काम्प्लेक्स में अभी तक करोना वायरस से निपटने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई भी प्रबंध नहीं किए गए हैं,जहाँ तक की जिला कोर्ट काम्प्लेक्स के सभी द्वार पहले की तरह खुले हुए हैं और कोई भी व्यक्ति बिना किसी रोक टोक के अदालती कोर्ट कॉम्प्लेक्स में घूमते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि वो जिला कोर्ट कॉम्प्लेक्स के सभी प्रवेश द्वारों को पूर्ण तौर पर बंद कर दें और अंदर जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता रखें और वहाँ पर वायरस के प्रसार को फैलने से रोकने को लेकर समुचित इंतज़ाम करने के बाद ही लोगों और वकीलों को अदालती काम्प्लेक्स में जाने दिया जाए।

Edited By

Tania pathak