मिस पूजा सहित 3 को मिली अंतरिम जमानत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 10:40 PM (IST)

रूपनगर(कैलाश): हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले एक संगीत जिसमें यमराज को एक शराबी के रूप में पेश किया गया, को लेकर थाना नंगल में गायक मिस पूजा, एक्टर हरीश वर्मा तथा अन्य पर मामला दर्ज किया गया था, जिनको आज रूपनगर के अतिरिक्त जिला एवं सैशन जज राकेश गुप्ता ने अंतरिम जमानत दे दी है।

इस संबंधी एडवोकेट संजीव वर्मा ने बताया कि उक्त मामले को लेकर श्री आनंदपुर साहिब के एडवोकेट संदीप कौशल ने नंगल अदालत में एक याचिका दायर की थी तथा अदालत के निर्देशों पर मिस पूजा, हरीश वर्मा व पुनीत सिंह बेदी तथा अन्यों के विरुद्ध हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। 

उक्त गीत दिसम्बर 2017 में ‘जीजू’ के नाम से टी.वी. चैनलों तथा सोशल मीडिया पर चला। उक्त मामले की सुनवाई उपरांत ए.डी.जे. राकेश गुप्ता ने उक्त तीनों आरोपियों को अंतरिम जमानत प्रदान कर दी है। मामले की अगली सुनवाई 1 नवंबर 18 को होगी।

Vaneet