भाजपा में भी चल रही अंदरूनी खींचतान, रोड शो में भिड़े नेता

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 10:34 AM (IST)

बटाला (बेरी): पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही चुनाव मुहिम शिखर पर पहुंच गई है। इस दौरान यदि किसी भी पार्टी की अंदरूनी लड़ाई बढ़ जाती है तो उसके साथ उक्त पार्टी की तरफ से उतारे गए उम्मीदवार की मुश्किलें ओर बढ़ जाती है। ऐसा उस समय देखने को मिला जब बटाला से भाजपा के उम्मीदवार फतेहजंग सिंह बाजवा अपना रोड शो निकाल रहे थे। इस दौरान जब वह सिटी रोड पर पहुंचे तो किसी बात को लेकर बटाला के भाजपा के सीनियर नेता आपस में भिड़ गए और उनकी तरफ से गाली-गलौच की गई।

यह भी पढ़ें:  संयुक्त समाज मोर्चा के लिए अच्छी खबर, चुनाव आयोग ने दी मान्यता

इससे यह तो जाहिर हो गया है कि भाजपा में भी अंदरूनी खींचतान चल रही है। उनकी लड़ाई भी अब खुल कर जग जाहिर हो गई है। भाजपा की इस लड़ाई के साथ जहां वोट बैंक पर प्रभाव पड़ेगा, वही इसके साथ ही फतेहजंग बाजवा के लिए भी मुश्किलें खड़ी होंगी। अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में किस तरह यह पक्ष आपस में इकठ्ठा होते हैं या फिर अलग-अलग रह कर एक दूसरे का विरोध करते हैं। 

यह भी पढ़ें: CM चेहरे को लेकर असमंजसः हाईकमान ने जनता से मांगी राय

आपको बता दें कि यदि पक्षों की खींच तान इसी तरह जारी रही तो फतेहजंग सिंह बाजवा के लिए बटाला जीतने की रास्ता आसान नहीं होगा। गौरतलब है कि उक्त इस लड़ाई की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें भाजपा के लोग एक-दूसरे के साथ गाली-गलौच कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash