पुलिस की बड़ी कार्रवाई: इंटरनेशनल ड्रग व हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 11:25 PM (IST)

अमृतसर (संजीव) : सीमा पर पाकिस्तान से ड्रोन के रास्ते भेजी गई 1 किलो 227 ग्राम आइस व एक ग्लॉक पिस्तौल सहित रविंद्र सिंह विक्की को थाना अजनाला की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी अरमान दीप सिंह पुलिस को चक्मा दे फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एस.एस.पी. देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को इनपुट थी कि उक्त तस्कर पाकिस्तान में बैठे स्मगलरों के संपर्क में है। पाकिस्तान से ड्रोन के रास्ते मंगवाया गया नशीला पदार्थ व हथियार सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं, जिस पर पुलिस ने ट्रैप लगा रविंद्र सिंह को तो गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अरमान दीप सिंह अभी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. व आर्म्ज एक्ट के अधीन केस दर्ज कर गिरफ्तार किए गए रविंद्र सिंह को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है, जिनसे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है और बहुत जल्द उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर आरोपी के मोबाइल को स्कैन किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों के संपर्क सूत्रों के साथ-साथ उनके साथ जुड़े स्मगलरों की भी जल्द निशानदेही कर लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News