International ड्रग व हवाला रैकेट का पर्दाफाश, करोड़ों की हैरोइन व ड्रग मनी सहित 6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 11:32 AM (IST)

होशियारपुर(राकेश): होशियारपुर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग व हवाला रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 3 किलो 200 ग्राम हैरोइन (जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए में है) व 40.12 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित नशे के धंधे में शामिल 6 लोगों को दिल्ली, उत्तर प्रदेश व जंडियाला गुरु से काबू किया है। इससे पहले पुलिस ने 4 अफगानी नागरिकों को 17 किलो हैरोइन सहित गिरफ्तार किया था।

एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने पुलिस लाइन में बताया कि 4 अफगानी नागरिकों से पूछताछ के बाद 3 किलो 200 ग्राम हैरोइन व 40.12 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित किशन लाल पुत्र मोडा जी प्रजापति निवासी उच्चा गासी राम, चांदनी चौक थाना लाहौरी गेट दिल्ली, अभय प्रताप सिंह निवासी बागवाली कालोनी शास्त्री नगर थाना कवि नगर गाजियाबाद, इम्तियाज अहमद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश, इमरान निवासी रामपुर, जसवीर सिंह पुत्र प्रकाश निवासी शेखूपुर मोहल्ला जंडियाला गुरु व बलविंद्र सिंह निवासी जंडियाला गुरु को काबू किया गया है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस की 2 टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने दिल्ली व उत्तर प्रदेश जाकर कार्रवाई की। एक टीम ने दिल्ली में 5 जुलाई को किशन लाल को गिरफ्तार कर उससे 10 लाख 20 हजार रुपए ड्रग मनी व 2 मोबाइल फोन बरामद किए। अभय प्रताप सिंह को काबू कर एक मोबाइल बरामद किया गया जिसने पूछताछ में बताया कि उसने 1 जुलाई को कृष्ण कुमार के कहने पर इम्तियाज से 80 लाख रुपए की ड्रग मनी ली थी जो कृष्ण कुमार को दे दी। उन्होंने बताया कि 80 लाख में से कृष्ण कुमार से 10 लाख 20 हजार रुपए बरामद कर लिए गए थे। कृष्ण कुमार हवाला कारोबार करता था और नशा तस्करी से कमाए पैसे को अभय व इम्तियाज के माध्यम से हवाला कारोबार में लगाता था।

उन्होंने बताया कि पुलिस की दूसरी टीम ने 6 जुलाई को उत्तर प्रदेश जाकर इम्तियाज अहमद को काबू कर उससे 250 ग्राम हैरोइन व 12 लाख रुपए की ड्रग मनी के अलावा इमरान को काबू कर 250 ग्राम हैरोइन बरामद की। इम्तियाज से पूछताछ के बाद जसवीर सिंह, जंडियाला गुरु को गिरफ्तार कर 2 किलो हैरोइन व 17 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। इसी तरह बलविंदर सिंह को भागपुरा जिला हरिद्वार उत्तराखंड से काबू कर उससे 700 ग्राम हैरोइन व 92 हजार रुपए ड्रग मनी, एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई। 

गौर हो कि जसवीर सिंह पहले भी थाना माडल टाऊन होशियारपुर में दर्ज केस में भगौड़ा था। एस.एस.पी. ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने 1 जुलाई 2021 को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत सर्बजीत सिंह उर्फ सेठी व गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हुआ।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News