इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर मामलाः जीता मौड़ से जुड़े तस्करों की लिस्ट हुई तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 10:20 AM (IST)

लुधियाना (अनिल): एस.टी.एफ. के हाथों चढ़े इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर रणजीत सिंह जीता मौड़, पूर्व ए.सी.पी. बिमलकांत व ए.एस.आई. मुनीष कुमार पर शिकंजा कसता जा रहा है। मामले में अब तक एस.टी.एफ. जांच कर रही थी तथा रोजाना उनसे पूछताछ की जा रही थी लेकिन आज इस मामले में खुद एस.टी.एफ. के चीफ ए.डी.जी.पी. हरप्रीत सिंह सिद्धू ने पूछताछ की। सिद्ध चंडीगढ़ से लुधियाना मोती नगर दफ्तर पहुंचे। सोमवार सुबह लगभग 11 बजे एस.टी.एफ. चीफ ने तीनों आरोपियों से 9 घंटे पूछताछ की जो रात 8 बजे तक चली।

यह भी पढ़ें : पंजाब में बनने वाली है डबल इंजन सरकार: मोदी

बताया जा रहा है कि पूछताछ में एस.टी.एफ. चीफ के सामने नशा तस्करों ने कई अहम खुलासे किए गए हैं जिनमें पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि जीता मौड़ कौन से तस्करों से मिलकर यह इंटरनेशनल ड्रग रैकेट चला रहा था, उनकी एक लिस्ट तैयार की गई है। आने वाले दिनों में पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है। 

यह भी पढ़ें : साली को उसका पति करता था परेशान, बदला लेने के लिए जीजा ने उठाया यह खौफनाक कदम

पूर्व ए.सी.पी. बिमलकांत, ए.एस.आई. मुनीष से भी बारीकी से पूछताछ हुई है और उन तीनों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल लेकर जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila