शीत लहर के कारण अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें लेट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 10:35 AM (IST)

अमृतसर(इंद्रजीत): बढ़ रही शीत लहर के प्रकोप के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उड़ानों का सिलसिला गड़बड़ा रहा है। बाहर से आने वाली उड़ानें लेट चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर अमृतसर एयरपोर्ट पर लोकल उड़ानों का सिलसिला लगभग सामान्य रहा और पूरा दिन धूप निखरी होने व सुबह से ही एयरपोर्ट पर धुंध न होने के कारण उड़ानों को लैंड होने में कोई दिक्कत नहीं हुई और न ही कोई उड़ान किसी दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट हुई जबकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें लेट रहीं।

जानकारी के मुताबिक आज दुबई से आने वाली स्पाइसजैट की उड़ान संख्या एस.जी.- 56 अपने निर्धारित समय सुबह 11.50 बजे की बजाय बाद दोपहर 1.10 पर पहुंची। इंडिगो एयरलाइंस की बेंगलूरू की उड़ान संख्या 6ई, 477 अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा लेट पहुंची। कतर-एयरलाइंस की दोहा से आने वाली उड़ान संख्या पी.आर.-549 अपने समय से डेढ़ घंटा लेट पहुंची, वहीं तुर्कमेनिस्तान एयरलाइंस की अश्गाबात से आने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भी अपने निर्धारित समय बाद दोपहर 3.05 के स्थान पर एक घंटा 20 मिनट लेट पहुंची।

Vatika