अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बोले दोसांझ, "मानव इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन, सरबत भले की अरदास.."

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 01:41 PM (IST)

जालंधर: आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर पंजाबी गायक और अदाकार दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट कर पंजाब के किसानों के आंदोलन को मानव इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन बताया है। इस बाबत उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्टर भी जारी किया है। दोसांझ ने कहा कि वह सरबत भले की अरदास कर रहे हैं और यह उम्मीद है कि किसानों की समस्याओं का जल्द हल निकलेगा।

 

इस तस्वीर में लिखा है, ‘मानव इतिहास का  सबसे बड़ा आंदोलन जिसका नेतृत्व पंजाब की किसान यूनियनों ने किया, जिसमें मज़दूर, किसान और सहयोगी भी शामिल हैं। 250 मिलियन सहयोगियों के साथ, यह मानव इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन है।’बता दें कि दिलजीत की तरफ से अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा किसानों को बढ़-चढ़ कर स्पोर्ट किया जा रहा है। दिलजीत दोसांझ ने ख़ुद दिल्ली धरने में पहुंच कर किसानों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए दिए, जिससे वे कड़ाके की ठंड में ज़रूरी वस्तुएं ले सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News