पंजाब में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट के लिए कमेटियों का गठन

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 04:55 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढी ने गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में राज्य के सात जिलों में आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट के लिए जिला स्तरीय कमेटियों का गठन किया है।        

एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि ये टूर्नामेंट अमृतसर, कपूरथला, गुरदासपुर, फिऱोज़पुर, बठिंडा, पटियाला और रोपड़ के विभिन्न स्थानों पर होंगे। सम्बंधित जिला उपायुक्त टूर्नामेंट की जिला स्तरीय कमेटियों के अध्यक्ष तथा पुलिस आयुक्त/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला लोक सम्पकर् अधिकारी, सिविल सर्जन तथा पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के दो प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे। सम्बंधित जिला खेल अधिकारी इन कमेटियों के संयोजक होंगे।              

प्रवक्ता के अनुसार उक्त कमेटियों को स्टेडियमों की मरम्मत, नवीनीकरण, सफेदी, शौचालयों और लाईट समेत सभी तरह इंतज़ाम 25 नवम्बर तक पूरा करने और इन मैचों में आने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों और दर्शकों के बैठने के लिये भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

Vatika