जिला भाषा विभाग अमृतसर द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 10:09 PM (IST)

अमृतसर (नीरज, सागर) : कृष्ण कुमार शिक्षा सचिव (उच्च शिक्षा) और भाषा विभाग पंजाब के निर्देशन में भाषा विभाग अमृतसर ने खालसा कॉलेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया।  इस अवसर पर अमृतसर के जिला शिक्षा अधिकारी जुगराज सिंह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और मातृभाषा पंजाबी के महत्व पर बात की। अध्यक्षता में डॉ. शाम सुंदर दीप्ति, प्रिंसीपल इंद्रजीत सिंह गोगोनी, अरविंदर सिंह चमक और डॉ. हीरा सिंह शामिल हुए। सभी ने पंजाबी मातृभाषा के विकास को बढ़ावा दिया।

जिला भाषा अधिकारी हरमेश कौर योद्धा ने उपस्थित लोगों को भाषा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया और इस अवसर पर सभी ने शपथ ली। शोध अधिकारी बलजीत कौर ने पंजाबी मातृभाषा के प्रचार-प्रसार के लिया प्रेरित किया। मंच प्रबंधन की भूमिका मार्कस पाल ने बखूबी निभाई। देव हिंदवी, गुरवेल कोहलवी, अजीत सिंह नबीपुरी, सुखबीर सिंह खुरमानिया, मैडम जतिंदर कौर व विद्यार्थियों ने मातृभाषा बारे अपनी रचनाएं को पढ़ा। इस अवसर पर हरजीत सिंह वरिष्ठ सहायक, जसबीर सिंह कनिष्ठ सहायक, विनोद कुमार और इंद्रजीत कौर उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला भाषा विभाग, अमृतसर की साहित्यकारों को एक महान शब्दकोश प्रस्तुत कर सम्मानित किया गया और हरमेश कौर योद्धा ने अपनी पुस्तकें भी भेंट कीं। जिला भाषा विभाग अमृतसर द्वारा एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini