पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय नार्को-आर्म्स गैंग और हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 01:52 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और हथियार तस्करी गिरोह (नार्को-आर्म्स मॉड्यूल) और एक अंतरराज्यीय हवाला सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इस बारे में जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट के ज़रिए दी।

डीजीपी ने बताया कि पहले मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो हाल ही में मलेशिया से लौटे थे। उनके पास से 5 आधुनिक पिस्टल (जिसमें 3 ग्लॉक और 2 चीनी पिस्टल शामिल हैं) और 1 किलो हेरोइन बरामद हुई है। ये आरोपी पाकिस्तान और मलेशिया में बैठे हैंडलरों के निर्देश पर पंजाब में हथियार सप्लाई कर रहे थे।

दूसरे मामले में पुलिस ने दिल्ली, कर्नाटक और दुबई से जुड़े एक हवाला ड्रग नेटवर्क के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 9.7 लाख रुपये की ड्रग मनी और 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। यह सिंडिकेट हवाला चैनलों के जरिए पैसा दुबई भेज रहा था।

कुल मिलाकर पुलिस ने 9 आरोपियों के पास से 1.15 किलो हेरोइन, 5 पिस्टल (3 ग्लॉक 9 एमएम और 2 चीनी पिस्टल कारतूसों समेत), और 9.7 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की है।

PunjabKesari

इस संबंध में थाना सदर और थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि इनके पिछले और भविष्य के संपर्कों का भी पता लगाया जा सके।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News