अंतरराष्ट्रीय लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश, नाजायज हथियारों सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 01:20 PM (IST)

कपूरथला/सुल्तानपुर लोधी (भूषण/मल्होत्रा/धीर/तिलकराज): थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब ए.एस.आई. बलबीर सिंह सहित साथी कर्मचारियों के दौरान गश्त एक इनोवा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 2 दातर बरामद हुए। पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने अपना नाम सौरव उर्फ सन्नी बताया।

इस दौरान उक्त व्यक्ति ने बताया कि 17 नवंबर को उसने अपने साथियों के साथ शराब का ठेका जो कपूरथला रोड पर गांव लेई वाला झल्ल मोड नजदीक मंडी के पास मौजूद है, वहां हथियारों की नोक पर ठेके के करिंदे से बीयर लेने के बहाने सिर पर दातर मार कर उससे 120 रुपए छीन लिए और दूसरे करिंदे से 4000 रुपए छीन कर फरार हो गए थे।

इसके बाद उक्त व्यक्ति ने अपने साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र बलजिंद्र सिंह निवासी जब्बोवाल, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी जब्बोवाल, बलराज सिंह उर्फ बाज पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव चोहला साहिब और गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गज्जण सिंह निवासी गांव चंबा तरनतारन के नाम बताए। जिस पर सौरव उर्फ सन्नी की निशानदेही पर गुरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह दोनों निवासी गांव जब्बोवाल को 20 नवंबर को गिरफ्तार कर इनसे 2 छीने गए मोबाइल बरामद किए गए।

27 नवंबर को सौरव उर्फ सन्नी की निशानदेही पर 1 देसी कट्टा और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की निशानदेही पर 1 एयर पिस्टल बरामद कर ली गई है। जांच के दौरान इनके मास्टर माइंड बलराज सिंह उर्फ बाज पुत्र सुखदेव सिंह और इसके साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गज्जण सिंह को 28 नवंबर को लोहिया चूंगी सुल्तानपुर लोधी से गिरफ्तार कर इनसे दातर बरामद किया जा चुका है।

यह गैंग लूटी गई इनोवा गाड़ी पर सवार होकर नंबर प्लेटों पर रेडियम लगा कर हथियारों की नोक पर लोगों को डरा धमका कर लूटपाट करता था। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह गाड़ी 16 नवंबर को बरैली से मुरादाबाद जाने के लिए 5500 रुपए में किराए पर ली थी, जिसके ड्राइवर को रास्ते में हथियारों की नोक पर उसको घायल कर उससे गाड़ी छीन ली थी।

इसी प्रकार हरियाणा में एक बैंक के मैनेजर के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उससे 1,50,000 रुपए छीन लिए गए थे जिनकी ओर से पंजाब में आकर कई लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया गया, जिस संबंधी पूछताछ जारी है। दौरान जांच सामने आया कि गैंग का मास्टर माइंड बलराज सिंह यू.पी. के सौरव उर्फ सन्नी से अवैध हथियार लाकर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में लूटपाट करते थे। उक्त आरोपियों के खिलाफ लूटपाट, असला एक्ट के तहत लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), अनूपगढ़ (राजस्थान), थाना लोहियां, थाना कबीरपुर, थाना सुल्तानपुर लोधी और थाना तरनतारन साहिब में मामले दर्ज हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News