35 करोड़ की हैरोइन बरामदगी में अंतर्राष्ट्रीय तस्कर जस्सा गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 09:00 AM (IST)

तरनतारन (रमन) : थाना सराय अमानत खां की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे अंतर्राष्ट्रीय तस्कर जस्सा को गिरफ्तार किया है। उससे 35 करोड़ रुपए से ज्यादा की हैरोइन के अलावा असला बरामद किया गया है। एस.पी. (आई) हरजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि इंस्पैक्टर प्रभजीत सिंह ने टीम समेत नाकेबंदी कर चीमा कलां से जसबीर सिंह जस्सा पुत्र चंनण सिंह निवासी चीमा खुर्द हाल निवासी बाबा जलन कालोनी झब्बाल को काबू किया। आरोपी पर थाना सराय अमानत खां में असला एक्ट और एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 14 अगस्त 2018 को मामला दर्ज हुआ था और पुलिस को उसकी तलाश थी। एस.पी. ने बताया कि आरोपी जस्सा के बेटे अमरबीर सिंह पर भी असला एक्ट और एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अलग-अलग थानों में कुल 5 मामले दर्ज हैं। वह इस समय फिरोजपुर जेल में 10 साल की सजा काट रहा है। 

आरोपी को पुलिस ने दिया वी.आई.पी. ट्रीटमैंट
पुराने 9 मामलों के तहत 7 किलो से ज्यादा हैरोइन बरामदगी वाले आरोपी जस्सा को प्रैस कान्फ्रैंस के दौरान एस.एस.पी. कार्यलय में हथकड़ी लगाकर पूरी सुरक्षा में लाया गया। हैरानी की बात ये सामने आई कि आरोपी को थाना सराय अमानत खां के एक ए.एस.आई. और पुलिस कर्मचारियों ने अपने साथ कुर्सी पर बैठा लिया। जब एस.पी.हरजीत सिंह ने मौके पर आकर देखा तो उसे मीटिंग हाल से बाहर ले जाने को कहा और मुलाजिमों को डांटा भी।

Vatika