4 दिन बंद रहेगा Internet, अभी-अभी आई बड़ी खबर

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 09:19 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाबवासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, किसान आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवा 4 दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी हुए है। बता दे कि उक्त सेवा हरियाणा के अंबाला में बंद की गई है। ऐसे में अगर आप अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त से इंटरनेट के जरिए संपर्क कर रहे हैं तो आपकों मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अंबाला के कुछ इलाकों में 14 दिसंबर सुबह से 17 दिसंबर तक इंटरनेट बंद रहेगा।

PunjabKesari

क्या है मामला 
बता दें कि MSP गारंटी कानून, कर्ज माफी समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। वहीं, हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। किसान लंबे समय से पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों में 101 किसान दो बार पैदल दिल्ली जाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हरियाणा ने मल्टी लेयर बैरिकेडिंग और आंसू गैस समेत अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर उन्हें रोक दिया है।किसानों ने आज 101 किसानों का जत्था दिल्ली भेजने का ऐलान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News