पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद होने पर बोले कैप्टन-यह सिर्फ अफवाह

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 01:30 PM (IST)

चंडीगढ़: पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के पंजाब में 3 केस सामने आएं है। इसमें 1 मरीज की मौत हो चुकी थी। पंजाब सरकार ने वायरस से आम लोगों को बचाने के लिए एहितयात के तौर पर  बसों, शैक्षणिक संस्थानों बंद रखने का ऐलान किया है। वहीं अब कोरोना वायरस को लेकर पंजाब के बारे में बहुत सी अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं, जैसे कि यहां इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं जाएंगी।

 इस पर मुख्यमंत्री कैपटन अमरेंद्र सिंह ने  फेसबुक अकाउंट पर इंटरनेट सेवा बंद करने की झूठी खबर की एक फोटो सांझी करते हुए पंजाब की जनता से अपील करते कहा है कि यह सिर्फ अफवाह है। इस पर यकीन न किया जाए। उन्होंने कहा कि बिना जांच-पड़ताल किए बिना कोई भी ऐसी अफवाह न फैलाई जाए, जिससे लोगों में डर और अफरा-तफरी मचे। कैप्टन ने कहा है कि ऐसीं झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह समय अफवाहें फैलाने का नहीं, बल्कि लोगों की हिम्मत बढ़ाने और सही जानकारी एक-दूसरे तक पहुंचाने का है।

 

swetha