पंजाब के 4 जिलों में कल तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 03:47 PM (IST)

 फगवाड़ाः पंजाब के फगवाड़ा में एक चौक का नाम बदलने को लेकर हुए हिंसक संघर्ष से उत्पन्न तनाव के कारण राज्य के चार जिलों कपूरथला, जालंधर, नवांशहर तथा होशियारपुर में इंटरनेट और एस.एम.एस. सेवाएं 16 अप्रैल तक बंद कर दी गई हैं।
 

 उल्लेखनीय है कि दलित और हिंदू समुदाय के लोगों के बीच  डॉ भीमराव अंबेडकर का फ्लैक्स बोर्ड लगाने तथा स्थानीय गोल चौक का ‘संविधान चौक’ के रूप में नामकरण करने को लेकर हुए टकराव के बाद यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इसके चलते पंजाब सरकार ने शनिवार को  फगवाड़ा,जालंधर,नवांशहर तथा होशियारपुर में इंटरनेट तथा एस.एम.एस. सेवाएं बंद कर दी गई थी,जिसे  अगले 24 घंटों के लिए बढ़ा दिया गया है।

swetha