सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : तिहाड़ जेल में गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई से पूछताछ जारी, खुल सकते हैं कई राज

punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 03:48 PM (IST)

चंडीगढ़ : मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि उक्त घटना की साजिश बारे और राज उगलवा सके। पुलिस का दावा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश लारैंश बिश्नोई ने हाई सिक्योरटी के बीच तिहाड़ जेल में रची थी। जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरो से विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से कई बार बात की थी। पंजाब पुलिस लॉरेंस को रिमांड पर ले सकती है, लारेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है।

बता दें कि गत दिवस पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का दिन-दिहाड़े गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पंजाब वासियों में काफी खौफ व दहशत की लहर दौड़ गई। हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर करीब 20 गोलियां दागीं, जिस कारण सि्दधू मूसेवाला की अस्पताल में मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News