लड़कियों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, बड़े घरों के लड़कों को फोन कर करती थी ये काम...

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 03:45 PM (IST)

मानसा(मित्तल): पुलिस ने लड़कियों द्वारा बड़े घरों के लड़कों को टैलीफोन कर ब्लैकमेल करते हुए पैसे बटोरने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 महिलाओं समेत 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक व्यक्ति अभी फरार है।

एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जसपाल कौर निवासी रतिया और गुरमीत सिंह निवासी बोहा जो पति-पत्नी के रूप में रहते थे, ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह बनाया हुआ है जिसमें कुछ नौजवान लड़कियां भी शामिल हैं। इस गिरोह द्वारा बड़े घरों के लड़कों का पता लगाकर उनको टैलीफोन कर अपने चंगुल में फंसा कर ब्लैकमेल करते हुए मोटी रकमें वसूली जा रही हैं। 

इस संबंध में बोहा पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की और जसपाल कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी रतिया (हरियाणा), बलकार सिंह पुत्र जोङ्क्षगद्र सिंह वासी सतीके, जसपाल कौर पत्नी बारू सिंह वासी बुढलाडा, कमलजीत कौर उर्फ कमल पत्नी जगदीश राय निवासी बुढलाडा और तरसेम शर्मा उर्फ मंगू पुत्र देव राज निवासी रामपुर मंडेर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार (नं.- एचआर26एएम-2729) भी कब्जे में ली गई है। वहीं गिरोह के किंगपन गुरमीत सिंह की गिरफ्तारी बाकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News