अंतर्राज्यीय अवैध हथियारों की सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश, 2 काबू

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 05:38 PM (IST)

संगरूर (बेदी): संगरूर पुलिस ने अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले एक अंतर्राज्यीय रैकेट का पर्दाफाश करके 2 दोषियों को अवैध हथियारों और गोला-बारूद सहित काबू किया। जानकारी अनुसार जिला संगरूर और आसपास के क्षेत्रों में गैर-कानूनी हथियारों की सप्लाई की घटनाओं में कई गुणा विस्तार हुआ है। पिछले 6 महीनों में संगरूर पुलिस ने आर्म्ज एक्ट अधीन 17 केस दर्ज किए हैं और 32 देसी हथियारो बरामद किए हैं। अवैध हथियारों की बरामदगी के इस चिंताजनक वृद्धि के कारण एस.एस.पी. संगरूर की तरफ से एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व योगेश कुमार डी.एस.पी. (डी) संगरूर, इंसपेक्टर दीपइंदर सिंह इंचार्ज अपराध शाखा और टीम की तरफ से की जा रही है। एक महीने की गहराई के साथ की जांच के दौरान इस टीम की तरफ से पवन कुमार निवासी जिला अलीगढ़ (यू.पी.) और कुलविंदर सिंह निवासी कराईवाला जिला श्री मुक्तसर साहब की गिरफ्तारी करने के साथ एक अंतर्राज्यीय रैकेट का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल हुई है। इनके पास से 2 अवैध हथियारों सहित गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। इससे पहले भी पवन कुमार पंजाब में हथियार सप्लाई करने के लिए आता-जाता रहा है और उसने अमृतसर और तरनतारन के क्षेत्र में कई हथियार सप्लाई भी किए हैं।

जांच से पता चला कि वह चंचल कुमार निवासी जिला अलीगढ़ (यू.पी.) के कहने पर काम कर रहा था जोकि सेना में नौकरी कर रहा एक जवान है, जो माऊ में तैनात है। प्राथमिक जांच से सामने आया है कि चंचल कुमार के एम.पी. में स्थित अवैध हथियारों के निर्माता के साथ संबंध हैं। उसके कई साथी हैं, जो अलग-अलग स्थानों पर समाज विरोधी तत्वों को नाजायज देसी हथियार मुहैया करवाते हैं। 

प्रैस ब्रीफिंग दौरान विशेष जांच टीम ने खुलासा किया कि मध्य प्रदेश अवैध हथियारों के निर्माण का केंद्र बन गया है। पिछले मामलों की जांच भी मध्य प्रदेश को इन नाजायज देसी हथियारों के निर्माण और सप्लाई का एक मुख्य केंद्र दिखाती है। स्वप्न शरमा आई.पी.एस. एस.एस.पी. संगरूर ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद होने की संभावना है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal