NIA इंटरपोल की मदद से खंगालेगी आतंकियों से जुड़ा हर सूत्र

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 10:29 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. द्वारा ड्रोन के जरिए भेजे गए हथियारों सहित गिरफ्तार खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सभी 9 आतंकवादी 11 अक्तूबर की सुबह मोहाली स्थित राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) की स्पैशल कोर्ट में पेश किए जाएंगे। वहीं आज स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन सैल ने इन आतंकियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। गौर हो कि एन.आई.ए. ने चंडीगढ़ स्थित विशेष अदालत में अर्जी देकर एस.एस.ओ.सी. द्वारा काबू इन आतंकियों को हिरासत में लेकर जांच करने के आदेश हासिल किए थे। इसके बाद इन्हें अमृतसर से चंडीगढ़ ले जाकर वहां एन.आई.ए. इंटरपोल की मदद से विदेशों में बैठे अन्य सभी आतंकवादियों से जुड़े हर सूत्र को खंगालेगी।  


ये हैं गिरफ्तार किए गए आतंकवादी
स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल ने 22 सितम्बर को राजोके सैक्टर से के.जेड.एफ. के 4 आतंकवादियों बलवंत सिंह उर्फ बाबा निहंग, अर्शदीप सिंह उर्फ अकाश रंधावा, हरभजन सिंह व बलबीर सिंह को भारी मात्रा में पाकिस्तान से भेजे हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। इसके बाद 2& सितम्बर को जेल में बैठकर अतंकियों के माड्यूल के मास्टरमाइंड मान सिंह को रिमांड लिया गया। इन पांचों से पूछताछ के बाद 25 सितम्बर को गुरदेव सिंह को जालंधर के पी.ए.पी. चौक से & लाख की जाली भारतीय करंसी सहित पकड़ा गया। गुरदेव का भाई गुरमीत सिंह बाबा जर्मन से फंङ्क्षडग करता था और पाकिस्तान में बैठे रणजीत सिंह नीटा के साथ भारत में बड़े धमाके की योजना बना रहा था। एस.एस.ओ.सी. ने इन 6 आतंकियों से पूछताछ के बाद पाकिस्तान से भेजे ड्रोन के अवशेषों को तरनतारन में बंद पड़े एक शैलर व गांव मुहावा से बरामद किया था। इसके बाद इनसे जुड़े शुभदीप सिंह गिरफ्तार किया गया। 


 

Vatika