जांच में खुलासा: पंजाब में कई कंपनियां बेच रही है घटिया शराब

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 06:23 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त के एस पन्नू ने मंगलवार को कहा कि कई ब्रांडेड कंपनियां राज्य में घटिया शराब बेच रही हैं।      

पन्नू ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पंजाब में कई ब्रांड घटिया शराब बेच रहे हैं। यह पाया गया है कि कुछ ब्रांड में अल्कोहल की मात्रा 2 से 12 प्रतिशत तक कम है।’’ उन्होंने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त ने पंजाब में बिक रही देशी और विदेशी दोनों शराब की गुणवत्ता की जांच करायी थी। उन्होंने बताया, ‘‘जांच में खुलासा हुआ है कि कई कंपनियां राज्य में घटिया स्तर की शराब बेच रही हैं। शराब में अल्कोहल की मात्रा लेबल पर दी गई जानकारी के अनुरूप नहीं है। इसके अलावा कई में प्रदूषक पदार्थ भी पाए गए हैं।’’ उन्होंने राज्य के लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की। 
 

Vaneet