तरनतारन RPG अटैक : घटनास्थल पर पहुंची NIA, इस गैंगस्टर सहित निशाने पर कई संदिग्ध

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 12:34 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले के अधीन आते थाना सरहाली में गत शुक्ररवार देर रात आर.पी.जी. अटैक के बाद अज्ञाज व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कैमरों की मदद से उनकी तालाश शुरु कर दी गई है। वहीं देश की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की एक विशेष टीम द्वारा थाने का दौरा करते हुए सबूत इकट्ठा करने शुरु कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि टीम द्वारा तरनतारन जिले के कस्बा हरिके पत्तन में गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा सहित अन्य कई संदिग्ध व्यक्तियों के घर भी छापेमारी की गई है। 

गत शुक्रवार रात करीब 11 बजे नेशनल हाईवे पर मौजूद थाना सरहाली को पाकिस्तान के इशारे पर निशाना बनाया गया भले ही इस हमले के दौरान किसी पुलिस कर्मचारी का कोई नुक्सान नहीं हुआ था पर इस हमले के बाद लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह थाना सरहाली में एन.आई.ए. की विशेष टीम द्वारा दस्तक दी गई। सूत्रों से यह भी पता चला है कि जिले में मौजूद गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा निवासी हरिके पत्तन सहित कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में भी टीम द्वारा छापेमारी की गई है। रविवार की सुबह जिले के एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान, एस.पी. विशालजीत सिंह, डी.एस.पी. पट्टी सतनाम सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी मौके का दौरा किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash