क्रिप्टोकरेंसी में Investment करने वाले सावधान, बुरे फंस सकते हैं आप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 01:37 PM (IST)

दीनानगर (कपूर): क्रिप्टोकरेंसी की आड़ में भोले-भाले लोगों को फंसा कर बड़ी-बड़ी रकम हड़पने वाले शातिर ठगों का एक गिरोह जिला गुरदासपुर में भी सक्रिय हो चुका है। यह गिरोह खास कर ग्रामीण व छोटे शहरों के लोगों को टारगेट कर रहा है और उन्हें बहुत कम समय में पैसे दोगुना-तीनगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर रहा है।

कैसे होता है फ्रॉड?

गिरोह के सदस्य पहले खुद को क्रिप्टोकरेंसी विशेषज्ञ बता कर सामने वाले को झांसे में लेते हैं। फिर उन्हें बताते हैं कि अगर वे 10,000 से 50,000 का "इन्वेस्टमेंट" करें, तो 6 महीने में उनका पैसा डबल हो जाएगा। कुछ लोगों को शुरू में मामूली रिटर्न भी दिया जाता है, ताकि उनका विश्वास जीत लिया जाए। इसके बाद उनसे मोटी रकम मंगवाई जाती है और फिर ठग संपर्क से गायब हो जाते हैं।

दीनानगर, गुरदासपुर में भी कई लोग हो चुके हैं शिकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीनानगर, गुरदासपुर के अलावा आस पास के ईलाकों में ऐसे मामलों की सूचना है, लेकिन अधिकांश पीड़ित लोग शर्म और पुलिस केस के चक्कर में ना डलने के कारण शिकायत दर्ज नहीं कराते। इस कारण यह गिरोह खुलेआम अपना जाल फैलाता जा रहा है।

लोगों को जागरूक करने की जरूरत

वित्तीय मामलों के जानकारों का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी एक जटिल और अस्थिर बाजार है, जहां निवेश जोखिम के साथ होता है। लेकिन शातिर लोग इसे "जल्द अमीर बनने की योजना" बता कर भोले भाले लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

प्रशासन से मांग– हो सख्त कार्रवाई

स्थानीय पीड़ित लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि ऐसे गिरोहों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही आम जनता को इस प्रकार के फर्जी निवेश और स्कीमों के बारे में जागरूक किया जाए।

क्या कहना है पुलिस प्रशासन का

उप कप्तान पुलिस दीनागनर राजिन्द्र मन्हास से इस सबंधी बातचीत करने पर उन्होंने बताया है कि यदि किसी के पास ऐसे किसी फ्रॉड की जानकारी है यां वह स्वयं इसका शिकार हुआ है, तो तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस द्वारा जांच करने के बाद जो भी आवश्यक कानूनी कारवाई होगी की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News