गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह पर दलाई लामा को भेजा जाएगा निमंत्रण

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 08:09 PM (IST)

चंडीगढ़: सिख धर्म के संस्थापक, गुरु नानक देव की 550वीं जयंती संबंधी समारोहों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने वाले कई उच्च पदाधिकारियों में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का नाम भी शामिल है। पंजाब के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। साथ ही रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार का शिष्टमंडल इस महीने के अंत में पाकिस्तान का दौरा करने और करतारपुर गलियारा परियोजना की प्रगति का आकंलन करने के लिए केंद्र की अनुमति की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के राज्य मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल तथा विधायक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पड़ोसी देश के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं। 

PunjabKesari

यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में जेल मंत्री रंधावा ने कहा कि 83 वर्षीय दलाई लामा उन धार्मिक एवं आध्यात्मिक गुरुओं में शामिल होंगे जिन्हें नवंबर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा, दलाई लामा से समारोहों में शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया है। इसके अलावा विभिन्न धर्मों के अन्य शीर्ष धार्मिक गुरुओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News