पंजाब में हाई अलर्ट के बीच इस दिन होगा IPL
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 03:20 PM (IST)

मोहाली : अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई और बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर मोहाली में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच 1 अप्रैल को पी.सी.ए. स्टेडियम में आई.पी.एल. मैच होगा। स्टेडियम में मैच को लेकर तैयारी की जा रही है। अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब में हाईअलर्ट के बाद भी आई.पी.एल. शेड्यूल में मोहाली जिला प्रशासन और आयोजकों द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि 1 अप्रैल को किंग्स इलेवन का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मैच है और मैच की ऑनलाइन टिकट्स बिक्री शुरू हो गई है। वहीं पी.सी.ए. स्टेडियम से कुछ दूरी पर ही बंदी सिखों की रिहाई को लेकर प्रदर्शनकारी भारी संख्या में जुटे हुए हैं और अमृतपाल के समर्थक सोहाना गुरुद्वारे के पास डेरा लगाए हुए हैं। इसे लेकर मोहाली जिला प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। इसके साथ ही प्रशासन लगातार हितधारकों के संपर्क में है। इसे लेकर पी.सी.ए अथॉरिटी का कहना है कि मैच तय शेड्यूल के मुताबिक ही खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के चलते मोहाली सहित पंजाब के अन्य जिलों की पुलिस तैनात रहेंगी। पंजाब में हाई अलर्ट के चलते भरी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here