IPS कुंवर विजय प्रताप सिंह को लेकर घिरी सरकार, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 07:24 PM (IST)

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव दौरान तबादलेके बावजूद कुंवर विजय प्रताप के एसआईटी की जांच में शामिल रहने के बाद अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पंजाब सरकार को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। इस नोटिस में पूछा गया है कि तबादले के बावजूद कुंवर विजय प्रताप ने एसआईटी का हिस्सा बन कर काम कैसे किया। दरअसल, अकाली दल की तरफ से बीते दिन चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी कि चुनाव आयोग के आदेशों के बावजूद कुंवर विजय प्रताप न सिर्फ एसआईटी की मीटिंग में शामिल होते रहे, बल्कि वह जांच का हिस्सा भी बनते रहे हैं। इस पर चुनाव आयोग ने पंजाब सरकार को नोटिस भेज कर आज (शुक्रवार को) ही जवाब देने के लिए कहा है। 

गौरतलब है कि अकाली दल के राज्यसभा मैंबर नरेश गुजराल की शिकायत पर 8 अप्रैल को चुनाव आयोग ने कुंवर विजय प्रताप की एसआईटी से छुट्टी कर दी थी, और उनको आई.जी. काउन्टर इंटेलिजेंस तैनात किया था परन्तु इसके उलट कुंवर विजय प्रताप के एसआईटी की जांच में शामिल रहने का मामला काफी गरमा गया था, जिस पर अकाली दल ने फिर चुनाव आयोग को शिकायत करके इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की थी। 

 

Vaneet