IPS पूरन कुमार मामले में नया मोड़, अब  FIR में जोड़ी गई नई धारा

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 02:26 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पूरन कुमार के परिवार की मांग पर पुलिस ने अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट की नई धारा-3(2)बी को भी एफआईआर में जोड़ दिया है।  

आपको बता दें कि इस धारा के तहत आरोपी को आजीवन कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। वहीं इस मामले में पहले जो धाराएं लगाई गई थी उनमें अधिकतम सजा 5 साल तक की थी। परिजनों का कहना कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है।  

बता दें कि 8 अक्टूबर को आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने हरियाणा के मौजूदा डीजीपी शत्रुजीत कपूर और मुख्य सचिव समेत 15 अफसरों के नाम 9 पन्नों के नोट में लिखे थे। उनका कहना था कि जाति के आधार पर उन्हें परेशान किया जा रहा था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News