इराक मौत मामलाः मनजिन्दर की बहन ने मसीह को बताया मौत का जिम्मेदार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 04:44 PM (IST)

अमृतसर (सुमित) : इराक में मारे गए 39 भारतीयों के परिवारों की खबर लेने के लिए अब प्रशासन की नींद खुली है। इस मामले में अमृतसर प्रशासन के अधिकारी का वफद आज अमृतसर के हलका मजीठा पहुंचा जहां उन्होंने एक घर जाकर सभी के पारिवारिक सदस्यों के साथ मुलाकात की। इस मौके उन्होंने परिवारों का दुख साझा किया और कहा कि यह हादसा दिल दहला देने वाला है। उन्होंने कहा जो सरकार की तरफ से संभव मदद होगी वह जरूर की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग मारे गए हैं उनके परिवारों ने सबूतों की मांग की है जिसे लेकर एक एक मांग पत्र भी दिया गया। मृतकों की लाशें  किस तरह लाई जाएंगी इस के बारे में भी पारिवारिक सदस्यों को जल्द बता दिया जाएगा। 

 

इस मौके बोलते हादसे का शिकार हुए गांव भोएवाल निवासी मनजिन्दर सिंह की बहन गुरभिन्दर कौर ने हरजीत के बयानों को नकारते हुए कहा कि मेरे भाई को हरजीत ईसा मसीह ने फसाया हैं और वही उसकी मौत का जिम्मेदार है  क्योंकि वह इन सभी को दुबई से इराक लेकर गया था। 

 

Punjab Kesari