GST विभाग की धक्केशाही के खिलाफ लोहा व्यापारियों ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 12:59 AM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़ (सुरेश): हाल ही में लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ में जी.एस.टी. विभाग द्वारा लगातार की जा रही चेकिंग के खिलाफ लोहा स्क्रैप खरीदने-बेचने वाले व्यापारियों द्वारा बनाई गई शहर की सबसे बड़ी संस्था द आयरन स्क्रैप ट्रेडर्ज़ वैलफेयर एसोसिएशन मंडी गोबिंदगढ़ की मीटिंग एसोसिएशन के प्रधान अमन शर्मा की प्रधानगी में गोबिंदगढ़ क्लब लिमटिड में हुई। मीटिंग में स्क्रैप व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए जी.एस.टी. विभाग पर लोहा व्यापारियों को नाजायज़ परेशान करने के आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
 
मीटिंग के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोहा स्क्रैप व्यापारियों ने आ रही समस्याओं व उनके हल के लिए सुझाव दिए जिसके बाद 31 अगस्त के बाद समूह लोहा स्क्रैप व्यापारियों ने कहा कि वे स्क्रैप की खरीदो-फ़रोख्त बंद कर देंगे। साथ ही 4 सितंबर दिन सोमवार से मुकम्मल तौर पर अनिश्चित समय के लिए काम बंद करके हड़ताल पर जाने का सभी उपस्थित सदस्यों ने फैसला लिया। इस मौके पर जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान अमन शर्मा ने कहा कि जी.एस.टी. मोबाइल विंग के अधिकारियों द्वारा बाहर के राज्यों से आ रहे स्क्रैप व कच्चे लोहे के साथ भरे ट्रकों को रोक कर व्यापारियों को माल के साथ बाहरी राज्यों से आ रहे ई.वे. बिलों में कमियां निकाल कर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। जिस कारण लोहा व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि लोहा व्यापारी सरकार की हिदायतों के अनुसार बनता कर दे रहे हैं और वह साफ-सुथरे ढंग के साथ व्यापार कर रहे हैं व इसके लिए वे विभाग के साथ हैं। उन्होंने कहा कि लोहा नगरी में स्क्रैप बाहरी राज्यों से ई.वे. बिल, कांटा पर्ची, बिल्टी के साथ आ रही है। जिसके बावजूद जी.एस.टी. विभाग द्वारा उनको भारी जुर्माने लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि विभाग को बिल में कोई कमी नज़र आती है तो विभाग कमी वाली फर्म पर कार्यवाही करे। इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

उन्होंने कहा कि उनके पास ई.वे. बिल के अलावा कोई पैरामीटर नहीं है जिसके साथ व्यापारियों को पता लग सके कि उनके माल के साथ आ रहा बिल ठीक है या नहीं। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. विभाग इस तरह धक्केशाही करने पर उतर आया है कि औद्योगिक इकाइयों से उनकी गाड़ियों को पूरे कागज़ात होने के बावजूद डिटेन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रेडर्ज़ को आ रही मुश्किलों के संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार मिल चुके हैं। उनके द्वारा यही भरोसा दिया जाता है कि वह उनकी समस्याएं सरकार के ध्यान में ला रहे हैं।

इसके बावजूद जी.एस.टी. विभाग द्वारा बार-बार स्क्रैप की गाड़ियों को डिटेन करके बिना कारण व्यापारियों को भारी जुर्माने लगा कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार व जी.एस.टी. विभाग की इस धक्केशाही के खिलाफ समूह ट्रेडर्ज ने अनिश्चित समय के लिए हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है और जब तक ट्रेडर्ज की मांगें सरकार द्वारा मानीं नहीं जाएंगी यह हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर जीवन कुमार गंभीर, सतनाम सिंह चावला, अमरीश जिंदल, ललित गर्ग, अजय अग्रवाल, अशोक जिंदल, दीपक पनवर, डिंपल शर्मा, अमन गर्ग, राजिंदर गोयल, दीपक घई, राजिंदर गुप्ता, संजय गुप्ता, लकी पंडित सहित एसोसिएशन के बड़ी संख्या में मैंबर उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News