ईशा कालिया ने संभाला DGSE पंजाब का कार्यभार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 04:23 PM (IST)

लुधियाना(विक्की) : पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार ईशा कालिया, आई.ए.एस. (बैच 2009) ने स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब के मुख्य कार्यालय में डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा का कार्यभार संभाल लिया है। इसके साथ ही उन्होंने सचिव, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड पंजाब का भी अतिरिक्त कार्य भार संभाला।

इस अवसर पर ईशा कालिया ने सभी स्कूल प्रमुखों, अध्यापकों, विद्यार्थियों, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियां को राष्ट्रीय स्कूल सर्वेक्षण दर्जाबंदी में ‘इंफ्रास्ट्रक्चर और अकेडमिक’ में पूरे भारत में से पंजाब के पहले स्थान पर आने की बधाई दी।  ईशा कालिया ने कहा कि स्कूली शिक्षा एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। पंजाब की स्कूली शिक्षा के लिए पंजाब सरकार द्वारा बहुत से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली शिक्षा के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो को ओर आगे बढ़ाने हित पंजाब सरकार द्वारा सौंपी गई ज़िम्मेदारी को वह अपनी पूरी लगन और समर्पण से निभाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News