RPG सहित 2 आतंकी गिरफ्तार, पंजाब को दहलाने की ताक में थे ISI समर्थित Terrorist
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 11:29 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। इसे लेकर पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने इसे लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर दो आतंकवादी गुर्गों महकदीप सिंह उर्फ महक और आदित्य उर्फ अधी को अमृतसर से गिरफ्तार किया और एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) बरामद किया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों का पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट, जिसने हथियार भेजे थे और फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की से संपर्क था। आरपीजी का उद्देश्य एक लक्षित आतंकवादी हमला करना था। अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
डी.जी.पी. ने कहा कि पंजाब पुलिस पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने और पंजाब में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के अपने मिशन पर अडिग है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here