ISI ने नीटा और 6 साथियों को पाक छोडऩे का दिया आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 10:08 AM (IST)

गुरदासपुर: पाक के सिख समुदाय की लड़कियों का अपहरण कर धर्म परिवर्तन करवाने का विरोध करना पाक में शरण लिए बैठे कुछ खालिस्तानी विचारधारा के लोगों को महंगा पडऩे वाला है। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के स्वयंभू चीफ सहित कुछ अन्य खालिस्तानियों को विरोध करने के कारण पाक की गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई. ने रंजीत सिंह नीटा सहित 7 लोगों को एक सप्ताह में पाक छोडऩे का आदेश दिया है। नीटा पाक में पत्नी व बेटी के साथ रह रहा है।

गत दिनों खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स के मुखी कहलाने वाले नीटा 6 साथियों के साथ आई.एस.आई. के उच्च अधिकारियों से समय लेकर मिले और मुद्दा उठाया कि इससे खालिस्तान लहर को नुक्सान होगा। अधिकारी सारा मामला आई.एस.आई. चीफ लै. जनरल फैज हमीद के ध्यान में लाए। उनके आदेश पर गत दिन नीटा और साथियों को स्पष्ट कर दिया कि पाक के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। पाकिस्तान में रह कर उसकी नीतियों का विरोध करना है तो नीटा पत्नी व बेटी के साथ एक सप्ताह में पाकिस्तान छोड़ किसी भी दूसरे देश में चला जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News