आम आदमी पार्टी विधानसभा सैशन में उठाएगी ट्रक यूनियनों का मुद्दा

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 02:40 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि घर-घर नौकरी और रोजगार देने के वायदे के साथ सत्ता में आए कैप्टन अमरिन्दर अब घर-घर से रोजगार छीनने लगे हैं, पंजाब के ट्रक, टेम्पो, ट्राला ऑपरेटर इसकी बड़ी मिसाल हैं। आप हैडक्वाटर की तरफ से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कै. अमरिन्दर सिंह के तुगलकी फैसलों ने राज्य के हजारों ट्रक ऑपरेटरों को घरों में बिठा दिया है। ट्रक यूनियनों सम्बन्धित आप-मुहारे फैसले ने एक लाख से अधिक परिवारों की रोटी छीन ली है।

राज्यभर के करीब एक लाख ट्रकों में 30 हजार ट्रक लोहे के भाव कबाडिय़ों को बिक चुके हैं। चीमा ने कहा कि पंजाब ट्रक ऑपरेटर यूनियन की तरफ से एकत्रित यह संख्या बढ़ा-चढ़ा कर नहीं, बल्कि घटा कर पेश की गई है, वास्तविकता इससे भी ज्यादा कौड़ी है। चीमा ने कहा कि इस विधानसभा सैशन में बेशक बहुत ही सीमित समय मिलेगा परन्तु आम आदमी पार्टी ट्रक ऑपरेटरों समेत बाकी सभी ट्रांसपोर्टरों के मुद्दे जोर-शोर के साथ उठाएगी। 

Vaneet