पंजाब के इस गांव में नशे पर ब्रेक लगना मुश्किल, दिया जा रहा यह ऑफर

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 12:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब का युवक नशे की दलदल में फंसता जा रहा है। पंजाब का हर गांव, हर शहर, हर गली-मोहल्ला का युवक नशे की चपेट में है। नशे लेने की लत इतनी लग जाती है कि नशा लेने के लिए युवक किसी भी हद तक जा सकते हैं। शहर में चोरी, लूट व नशे के लिए मां-बाप को मौत के घाट उतारना नशेड़ी युवकों के लिए आम बात हो गई है। ऐसे ही एक होश उड़ा देने वाली बात सामने आई है।  फिल्लौर में स्थित गन्ना पिंड में युवकों द्वारा नशा लेने की लत लगातार बढ़ रही है। नशे की 4 पुड़ियों के साथ एक फ्री का ऑफर है जिसके चलते गांव में नशे पर ब्रेक लगना मुश्किल है। 

वहीं गन्ना पिंड की एक विधवा महिला ने बताया कि वह जब शादी करके आई थी तो उसका पति बिल्कुल ठीक था, धीरे-धीरे वह नशे की दलदल में फंस गया। पहले वह कागज पर चिट्टा रखकर लेता था फिर सीरिंज लगाने लग पड़ा और नशे की बलि चढ़ गया। उधर, बुजुर्ग ने बताया कि बेटे को नशे के दैत ने खा लिया। लगभग 3 महीने पहले उसके बेटे की मौत हो गई। उससे पहले उसके एक बेटे की मौत भी चिट्टे के कारण हुई। एक बेटा बचा है वह भी नशे का आदी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila