कैबिनेट विस्तार पर खैहरा की चुटकी,14 माह बाद भी कैप्टन को नहीं मिले 18 मंत्री

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 04:34 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार को बने 14 माह के करीब का समय बीत चुका है इसके बावजूद उन्हें 18 मंत्री नहीं मिले। ये कहना है नेता विपक्ष सुखपाल खैहरा का जिन्होंने ट्वीट के जरिए पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में शासन लकवे से पीड़ित है जिस कारण  सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह को 14 माह बाद भी 18 मंत्री नहीं मिले।  साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 400 किसानों की खुदकुशी के बाद भी अभी तक कोई कृषि मंत्री नहीं है। मुख्यमंत्री खुद करीब 40 विभाग  संभालें हुए हैं लेकिन उनके पास वक्त कहा हैं उन पर ध्यान देने का।
 

Sonia Goswami