मानसिक व शारीरिक तौर पर पत्नियों को परेशान करना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया एक्शन

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 03:33 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : घरों में पेश आ रही छोटी-छोटी समस्याएं आए दिन बड़े विवाद पैदा कर रही हैं, जिसके चलते घरेलू झगड़ों को लेकर मैरिज डिस्पूट सैल में शिकायतें बढती जा रही हैं। माना जा रहा है कि आर्थिक कारणों, मोबाइल व एक-दूसरे की बात न सहने को लेकर ही यह विवाद पैदा हो रहे हैं। शुक्रवार को भी इन झगड़ों के चलते थाना वूमैन सैल की पुलिस ने अलग-अलग तीन मामलें दर्ज किए हैं। पहले मामले में पुलिस ने मायापुरी की रहने वाली प्रमिला उर्फ पिंकी की शिकायत पर उसके पति राहुल बिंद्रा, दूसरे मामले में इंद्रा नगर की रहने वाली बलदीप कौर की शिकायत पर दुगरी के रहने वाले जसमीत सिंह व सैक्टर 32 चंडीगढ़ की रहने वाली ज्योति रानी की शिकायत पर हिमांशु चोपड़ा के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर परेशान करने व अमानत में खयानत करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। 

तीनों शिकायतकर्त्ताओं का आरोप है कि उनके पति दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान कर रहे थे। हैरानीजनक तथ्य यह है कि दो मामलों में एक साल के अंदर व एक मामले में करीब 2 सालों में अलग होने की नौबत आ गई। बलदीप ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 12 जुलाई 2019 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद ही उनका आपसी विवाद होने लगा, जबकि प्रमिला का आरोप था कि उसकी शादी 25 अप्रैल 2021 को हुई, उसके पति ने भी शादी के बाद उसे दहेज की मांग को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया और ज्योति रानी का भी आरोप था कि उसकी शादी भी 25 अप्रैल 2021 को हुई थी और उसे भी दहेज की मांग को लेकर परेशान किया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News