Vigilance Action : इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट का जे.ई. और क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 09:16 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में विजीलैंस विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि विजीलैंस ने अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में तैनात जूनियर इंजीनियर जगजीत सिंह और सेल्स क्लर्क संजीव कुमार को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया है। विजीलैंस ब्यूरो अमृतसर रेंज के एसएसपी गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि उपरोक्त कर्मचारियों को इंद्रजीत सिंह निवासी नवां कोट, अमृतसर द्वारा दी गई एक शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- Breaking News: पंजाब में दिन-दिहाड़े गैंगवार, चली ताबड़तोड़ गोलियां

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त कर्मचारी रेलवे लिंक रोड, अमृतसर पर उसके एक प्लाट के संबंध में एनओसी जारी करने के बदले में 50 हजार रिश्वत की मांग कर रहे हैं। एस.एस.पी ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलैंस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए और टीम ने ट्रैप लगाते हुए जे.ई. जगजीत सिंह और क्लर्क संजीव कुमार को सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता इंद्रजीत सिंह से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें-फिर Recreate हुआ मूसेवाला मर्डर सीन, बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Content Editor

Subhash Kapoor