J&K : पहलगाम हमले में एक और नया चौंकाने वाला खुलासा, होश उड़ा देगी खबर

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:17 AM (IST)

जम्मू डैस्क  : पहलगाम हमले में एक नया चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि भीषण आतंकी हमले में  अमेरिकी कनैक्शन का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इससे पाकिस्तान की गंदी चाल और अमेरिका से गठजोड़ की चाल भी बेनकाब हो गई है। एक अमेरिकी स्पेस टेक कंपनी  मैक्सर टेक्नोलॉजीज के डेटा से खुलासा हुआ है कि हमले से दो महीने पहले पहलगाम और आसपास के सैन्य इलाकों की हाई-रिज़ोल्यूशन सैटेलाइट इमेजिंग के ऑर्डर अचानक दोगुने हो गए थे।

संदिग्ध गतिविधि का टाइमलाइन
2 फरवरी से 22 फरवरी 2025  के बीच केवल 20 दिन में 12 ऑर्डर पाहलगाम क्षेत्र के लिए दिए गए। यह संख्या सामान्य की तुलना में  दोगुनी  है। सिर्फ यही नहीं, इन इमेज ऑर्डर की शुरुआत जून 2024 * में ही हो गई थी  ठीक उसी वक्त जब मैक्सर ने  पाकिस्तान की एक कुख्यात जियो-स्पैशियल कंपनी के साथ साझेदारी की घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News