पंजाब की इस केंद्रीय जेल में तैनात है ''जैकी'', मिला यह रैंक

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 02:53 PM (IST)

पटियाला: पटियाला की सेंट्र जेल में 5 से साल से 4 वर्ष का डॉगी अपनी सेवाएं दे रहा है। जेल में मिलने के लिए आने वालों लोगों पर यह पैनी नजर रखता है। बता दें कि जैकी ने 5 वर्षों में 30 आरोपियों को पकड़ा कर मामले दर्ज करवाए हैं।  जैकी को नशीले पदार्थों को सूंघकर आरोपी को पकड़ने में माहिर है। हालांकि जेल के अंदर पुलिस का स्टाफ तैनात रहता है, लेकिन उनके अलावा जैकी भी अपनी ड्यूटी निभाता हैं। जैकी सुबह जेल आने वाले लोगों का सामान सूंघ कर चैकिंग करता है। जैकी को संभालने के लिए 2 कर्मचारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन दौरान समय-समय पर जैकी को जेल से बाहर भी ले जाया जाता है।

जैकी को ड्राइवर, हैंडलर और हेल्पर दिया गया
जैकी को ड्राइवर, हैंडलर और हेल्पर दिया जाता है। हैंडलर अमरीक सिंह, गुरचेत सिंह ने बताया कि 2019 में जैकी की ड्यूटी जेल में लगी थी। जैकी की डाइट के लिए भुगतान किया जाता है। उसे रोजाना 1 किलो दूध, 700 ग्राम फीड दी जाती है।  सर्दियों में 2 अंडे दिए जाते हैं।  जैकी शाम को 2 घंटे पार्क में खेलता है। जैकी को पंजाब होमगार्ड केनी ट्रेनिंग एंड ब्रीडिंग इंस्टीट्यूट, डेराबस्सी से हुई है। ऐसा काम करने वाला डॉगी रजिस्टर्ड अफसर  होता है। उसे 26 जनवरी और 15 अगस्त को सर्च के लिए बाहर ले जाया जाता है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila