सदन में गूंजा जगबाणी टी.वी. का मुद्दा

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 08:59 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के दौरान जब विधायक अमरिंद्र सिंह राजा वडिंग संबोधन कर रहे थे तो उनकी ओर से अपनी उपलब्धियों सहित अकाली दल द्वारा वायदे पूरे न करने की बात याद करवाई गई। इस दौरान विरोधी पक्ष की ओर से आवाज उठी कि वडिंग साहब चुनाव प्रचार दौरान आप ने भी नवजात बच्चों के मुंडन और बारात तक ले जाने के लिए इनोवा गाड़ी देने का वायदा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ, तो इसके जवाब में वडिंग ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर वायरल किया गया है जबकि असली खबर जगबाणी टी.वी. ने दिखाई है जिसमें मैं आखिर में कह रहा हूं कि दूसरी पार्टियों की तरह ऐसी बातें तो मैं भी कह सकता हूं परन्तु वे पूरी कभी नहीं होंगी, लेकिन विरोधियों ने उस वीडियो को इस तरह पेश किया जैसे मैं वह सब देने की बात कह रहा हूं। वडिंग ने कहा कि वह इस बात के सबूत के तौर पर जगबाणी टी.वी. का वीडियो हाऊस अंदर भी पेश कर सकते हैं। 

Punjab Kesari