Big News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जगदीश भोला को लेकर Court का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 01:53 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में 6 हजार करोड़ की ड्रग तस्करी से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में पंजाब पुलिस के बर्खास्त डी.एस. पी. जगदीश भोला को लेकर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। दरअसल, सी.बी.आई. की विशेष अदालत ने आज मनी लांड्रिंग मामले में  जगदीश भोला सहित 25 को दोषी करार दिया है। 

गौरतलब है कि यह मामला साल 2013 में सामने आया था। इस मामले के खुलासे से पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया और राज्य के कई नेताओं से पूछताछ भी हुई। जांच में पता चला कि यह ड्रग रैकेट 6 हजार करोड़ रुपए का है। साल 2019 में सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में 25 लोगों को एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा सुनाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News