Breaking: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने तोड़ा आमरण अनशन

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 03:36 PM (IST)

पंजाब डेस्क: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने करीब 131 दिन बाद अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है। वह किसानों की मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर थे। हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे आमरण अनशन समाप्त करने की अपील की थी, जिसके बाद उन्होंने विचार-विमर्श के बाद अपना आमरण अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया।

आज श्री फतेहगढ़ साहिब में किसानों की महापंचायत हुई, जिसमें जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई किसान शामिल हुए। इस दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भी किसानों को संबोधित किया था। इसके बाद उन्होंने अपना आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एम.एस.पी. और अन्य किसान मांगों को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी। आपको बता दें कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच अगली बैठक 4 मई को होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News