Breaking News: अकाली दल का बड़ा एक्शन, इस नेता को दिखाया बाहर का रास्ता

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 03:24 PM (IST)

चंडीगढ़: जगमीत बराड़ के बागी तेवर अभी भी बरकरार हैं। अकाली दल की पार्टी ने जगमीत पार्टी को आज दफ्तर में तलब किया था लेकिन जगमीत बराड़ आज अनुशासनीय कमेटी के आगे पेश नहीं हुए जिसके चलते अनुशासनीय कमेटी ने कार्रवाई करते हुए जगमीत बराड़ का पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। 

 बताया जा रहा है कि अकाली दल पार्टी 12.30 बजे से जगमीत बराड़ का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच  जगमीत बराड़ ने सुखबीर बादल को एक सीलबंद चिट्ठी भेजी और अनुशासनीय कमेटी को भी एक पत्र भेजा था जिसका पार्टी ने मंथन किया।

जिक्रयोग्य है कि जगमीत बराड़ ने जत्थेदार हरप्रीत सिंह से मुलाकात की थी तो उन्होंने उस समय ही साफ कर दिया था कि वह अनुशासनीय कमेटी के आगे पेश नहीं होंगे। इस दौरान उन्होंने कमेटी के मेंबरों पर भी सवाल उठाए थे। बता दें कि अनुशानीय कमेटी ने बराड़ को पहले 6 दिसंबर को बुलाया था लेकिन जगमीत बराड़ ने 6 दिसंबर की जगह 10 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह आज भी अनुशासनीय कमेटी के सामने नहीं आए।  
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila