जगराओं के वार्ड न. 17 से भाजपा के अंकुश धीर व पायल के वार्ड 5. से कांग्रेस की परमजीत कौर विजय
punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 10:22 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना नगर निगम चुनाव और नगर कौंसिल जगराओं/पायल के एक-एक वार्ड के उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया आज शांतिपूर्वक तरीके से सपन्न हो गई।
लुधियाना के 95 वार्डों के लिए 59.08 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, वहीं नगर कौंसिल जगराओं के वार्ड नंबर 17 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अंकुश धीर ने कांग्रेस पार्टी के मदन लाल बांसल को 782 वोटों के फर्क के साथ हरा दिया। इसी तरह पायल के वार्ड नंबर. 5 से कांग्रेस पार्टी की परमजीत कौर ने शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार रीना रानी को 214 वोटों के फर्क के साथ हरा दिया। नगर निगम लुधियाना के लिए डाली गई वोटों की गिनती 27 फरवरी को होगी।