जेल हवालाती ने प्राइवेट पार्ट में छुपाया मोबाइल, पेट दर्द होने के बाद खुली पोल

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 04:24 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): सैंट्रल जेल का हवालाती पेशी भुगत कर जब वापिस जेल आया तो प्राईवेट पार्ट में मोबाइल छुपा लाया। पेट में तकलीफ होने के उपरांत ईलाज दौरान पटियाला के राजिन्द्र अस्पताल में डाक्टरों की टीम ने प्राईवेट पार्ट से छुपाया मोबाइल निकाला। जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर मामला पुलिस को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। सहायक सुपरिटेंडेंट सुखदेव सिंह ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना में बताया कि हवालाती दीन दयाल उर्फ सोनू थाना बस्ती जोधेवाल में थाना में 24 जून 2021 से जेल में बंद है। उक्त हवालाती अदालत में पुलिस ए.एस.आई कुलदीप सिंह व जसविन्द्र सिंह के साथ पेशी भुगतने गया था। और वहां से जब वापिस आया तो प्राईवेट पार्ट में मोबाइल छुपा लाया। 

सी.आर.पी.एफ जवानों को भी चकमा देकर बैरक तक पहुंचा हवालाती 
जेल में दाखिल होने पर तलाशी कर रहे सी.आर.पी.एफ जवानों को भी उक्त हवालाती चकमा देकर अपनी बैरक तक पहुंच गया। 30 जुलाई को सुबह जब पेट में दर्द होने पर जेल सुपरिटेंडेंट के समक्ष पेश हुआ और पृवत पार्ट में मोबाइल छुपाने की बात कही। जेल सुपरिटेंडेंट बलकार सिंह भुल्लर ने तुरंत उक्त हवालाती को जेल मैडीकल अधिकारी के पास चैकअप के लिए भेजा । मैडीकल अधिकारी ने  हवालाती को एमरजैंसी में सिविल अस्पताल रैफर कर दिया। सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने हालत को देखते हुए पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल भेज दिया। जहां पर डाक्टरों की टीम ने प्राइवेट पार्ट में छुपाया मोबाइल निकाला।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak