केन्द्रीय जेल में सर्च मुहिम दौरान मिला यह सब सामान, 5 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 12:18 PM (IST)

कपूरथला: केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि सी.आर.पी.एफ. तथा जेल पुलिस ने सांझे तौर पर चलाई चैकिंग मुहिम के दौरान 5 ग्राम नशीला बरामद, 5 मोबाइल, सिम कार्ड तथा बैटरियां बरामद की हैं। केन्द्रीय जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कोतवाली की पुलिस ने एक अज्ञात हवालाती सहित 5 हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ए.डी.जी.पी. पंजाब जेल के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चलाई जा रही विशेष सर्च मुहिम के तहत सी.आर.पी.एफ. तथा जेल पुलिस ने विगत रात्रि जेल काम्प्लैक्स में बड़े स्तर पर सर्च मुहिम चलाई थी। इस दौरान जब एक बैरक में आपस में झगड़ रहे 2 हवालातियों की तलाशी ली गई तो उनकी तलाशी के दौरान 5 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान दोनों हवालातियों ने अपने नाम सेवा सिंह निवासी हमीरा थाना सुभानपुर जिला कपूरथला तथा मनजीत सिंह उर्फ कट्टा निवासी हमीरा थाना सुभानपुर जिला कपूरथला बताया।

दोनों हवालातियों के पास जेल काम्पलैक्स के भीतर कैसे नशीला पदार्थ पहुंचा तथा इसको पहुंचाने वाले लोग कौन थे, इस संबंधी जल्द ही दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए थाना कोतवाली लाया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर जब सुरक्षा टीमों ने बैरक नंबर-6 के कमरा नंबर-9 की तलाशी ली तो किसी अज्ञात हवालाती द्वारा फैंके गए 2 मोबाइल फोन, 2 बैटरियां तथा 2 सिम कार्ड बरामद हुए। फिलहाल अज्ञात हवालाती की पहचान नहीं हो पाई है।

दूसरी ओर बैरक नंबर-1 के कमरा नंबर-3 की तलाशी के दौरान हवालाती जसवंत सिंह उर्फ सागर निवासी गांव लखण कलां डेरे थाना सदर कपूरथला तथा सुरजीत सिंह निवासी आलमपुर बक्का थाना करतारपुर जिला जालंधर से 3 मोबाइल फोन तथा 1 सिम कार्ड बरामद हुआ। सभी 5 हवालातियों के खिलाफ थाना कोतवाली में मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal