गुरदासपुर जेल मामले में जेल सुपरिंटैंडैंट व डिप्टी सुपरिंटैंडैंट सस्पैंड, हैड जेल वार्डर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 09:54 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): गुरदासपुर जेल में की गई सरप्राइज चैकिंग के दौरान जेल से 9 मोबाइल फोन पकड़े गए। जानकारी के मुताबिक डी.आई.जी. लखमिंद्र सिंह जाखड़ की अगुवाई में उच्चाधिकारियों ने  गुरदासपुर जेल में छापेमारी की। इस दौरान एस.एस.पी. गुरदासपुर को भी साथ लिया गया था। चैकिंग के दौरान कैदियों व विचाराधीन कैदियों से कुल 9 मोबाइल फोन बरामद हुए। कैदियों से कुछ और भी सामान मिला, जो उनके पास अवैध तरीके से पहुंचाया गया था। छापेमारी के दौरान जेल प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए डी.आई.जी. जेल ने गुरदासपुर जेल के सुपरिंटैंडैंट रंधीर सिंह उप्पल और डिप्टी जेल सुपरिंटैंडैंट अरविंद्र पाल सिंह भट्टी को सस्पैंड कर दिया, वहीं हैड जेल वार्डर जसवंत सिंह को ड्यूटी में लापरवाही व अवैध गतिविधियों की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया। खबर लिखे जाने तक आगे की कार्रवाई जारी थी।

 


बता दें कि बीते दिनों डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंद्र सिंह रंधावा को जेल मंत्री बनाया गया था। जेल मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद  रंधावा को जेल में बंद कुछ कैदियों ने बधाई के लिए फोन किया था, जिसके बाद मंत्री द्वारा इस मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कही गई थी। इसके लिए सभी अधिकारियों की मंगलवार को बैठक बुलाई गई थी। बैठक में अधिकारियों का फीडबैक मिलने के बाद ही यह सरप्राइज चैकिंग की योजना बनी थी। 
 

Sonia Goswami