पटियाला जेल सुप्रिडेंड सस्पैंड, बहबलकलां गोलीकांड के आरोपी की करवा रहा था मीटिंग

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 05:00 PM (IST)

चंडीगढ़। पटियाला के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पटियाला जेल के सुप्रिडेंट को सस्पेंड कर दिया है। सुप्रिडेंट पर बहबलकलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में न्यायिक हिरासत पर चल रहे सस्पैंडिड IG परमराज उमरानंगल की अनधिकृत लोगों से मुलाकात करवाने का आरोप है।

पंजाब के बहुचर्चित कोटकपूरा तथा बहबलकलां गोलीकांड मामले में गिरफ्तार परमराज उमरानंगल न्ययायिक हिरासत में पटियाला जेल में रखा हुआ है । जिला सत्र जज की अदालत में उन्होंने नियमित जमानत याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई 6 मार्च को होनी है। गोलीकांड की जांच पुलिस की SIT कर रही है । पुलिस के मुताबिक उमरानंगल  14 अक्तूबर 2015 को कोटकपूरा तथा बहबलकलां में हुई फायरिंग की घटना में कमांडिंग पोजीशन में थे तथा मोगा के पूर्व एसएसपी चरनजीत शर्मा के संपर्क में थे। उन्हें SIT ने होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया था । 

Suraj Thakur